Train Cancelled Update: भारी बारिश से जम्मू रूट पर रेल यातायात बाधित: 1 सितंबर को 10 ट्रेनें रद्द
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रेल यातायात चौथे दिन भी प्रभावित रहा। कठुआ और माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी दिक्कत के चलते ट्रेनों का संचालन ठप है। इस वजह से 1 सितंबर (सोमवार) को राजस्थान सहित कई राज्यों से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि प्रभावित ट्रेनों में वे गाड़ियाँ शामिल हैं, जो राजस्थान से जम्मू और जम्मू से अन्य राज्यों को जोड़ती हैं। इनमें अजमेर-जम्मूतवी, बाड़मेर-जम्मूतवी, और भगत की कोठी-जम्मूतवी जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं।
1 सितंबर को रद्द की गई ट्रेनें:
-
14661 – बाड़मेर से जम्मूतवी
-
14662 – जम्मूतवी से बाड़मेर
-
14803 – भगत की कोठी से जम्मूतवी
-
14804 – जम्मूतवी से भगत की कोठी
-
12413 – अजमेर से जम्मूतवी
-
12414 – जम्मूतवी से अजमेर
-
19223 – साबरमती से जम्मूतवी
-
19224 – जम्मूतवी से साबरमती
-
19108 – उधमपुर से भावनगर टर्मिनस
-
19028 – जम्मूतवी से बांद्रा टर्मिनस
रेलवे की अपील:
रेल प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने का आग्रह किया है। जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, प्रभावित रूटों पर ट्रेन सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी।

