Jaipur News: जयपुर में NEET छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश: टीचर की सतर्कता से बची जान
राजस्थान की राजधानी जयपुर में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने कोचिंग सेंटर की तीन मंजिला इमारत की छत से छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आए एक टीचर ने समय रहते उसे पकड़ लिया और उसकी जान बचा ली।

घटना जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र की है। SHO गुंजन वर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय छात्रा चुरू जिले की रहने वाली है और महेश नगर क्षेत्र के एक पीजी हॉस्टल में रहकर गोपालपुरा स्थित गुरु कृपा कोचिंग सेंटर से NEET की तैयारी कर रही है।
छत की दीवार पर बैठकर कर रही थी छलांग की तैयारी
शुक्रवार दोपहर करीब 2:15 बजे छात्रा कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल पर पहुंच गई और छत की दीवार पर बैठकर छलांग लगाने की कोशिश करने लगी। जैसे ही अन्य छात्रों और स्टाफ को इस बारे में पता चला, वहां मौजूद टीचर फौरन छत की ओर दौड़े। साथ ही, सड़क पर खड़े लोग भी उसे रोकने के लिए चिल्लाने लगे।
छात्रा लगातार नीचे झांकती रही और छलांग लगाने की हिम्मत जुटा रही थी। तभी पीछे से पहुंचे एक टीचर ने उसे पकड़ लिया। छात्रा ने खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आखिरकार टीचर ने उसे सुरक्षित नीचे उतार दिया।
क्यों किया आत्महत्या का प्रयास?
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा पिछले कुछ समय से कोचिंग के एग्जाम में अनुपस्थित चल रही थी। शुक्रवार को उसके परिजन कोचिंग संस्थान में उसकी पढ़ाई की जानकारी लेने पहुंचे, जिससे वह तनाव में आ गई। उसी समय कोचिंग की छत का गेट सफाई के कारण खुला हुआ था, और छात्रा ऊपर पहुंच गई।
पुलिस और कोचिंग संस्थान की ओर से छात्रा को समझाइश दी गई और मानसिक काउंसलिंग की सलाह दी गई है। फिलहाल छात्रा सुरक्षित है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://www.instagram.com/reel/DN-FH-nAvYM/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

