PM Modi In Japan: PM मोदी और जापानी PM ने की हाई-स्पीड ट्रेन यात्रा: भारत को मिलेगा बुलेट ट्रेन अनुभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान दौरे के दूसरे दिन मियागी प्रांत के सेंडाई शहर में एडवांस बुलेट ट्रेन E10 का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा भी मौजूद थे।

दोनों नेताओं ने न केवल इस हाई-स्पीड ट्रेन का निरीक्षण किया, बल्कि इसमें सफर भी किया। ट्रेन यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने भारत के उन ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात की, जो जापान के ईस्टर्न रेलवे से बुलेट ट्रेन संचालन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। ये ड्राइवर भविष्य में भारत में बुलेट ट्रेनें चलाएंगे।
सेंडाई पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों और भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोग हाथों में भारत और जापान के झंडे लिए ‘जापान में आपका स्वागत है, मोदी-सान!’ के नारे लगा रहे थे।
इससे पहले, शुक्रवार को पीएम मोदी ने जापान में 15वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों देशों के बीच 150 समझौते हुए। जापानी प्रधानमंत्री ने भारत में अगले 10 वर्षों में 6 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की।
पीएम मोदी का अगला पड़ाव चीन होगा, जहां वे SCO समिट में भाग लेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी प्रस्तावित है।

भारत और जापान के बीच कई समझौतों पर बनी बात
बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच कई अहम समझौतों पर बात बनी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। इस पोस्ट को पीएम मोदी ने रिपोस्ट भी किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 16 राज्यपालों के साथ बैठक की
वहीं, बुलेट ट्रेन से सेंडाई रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टोक्यो में 16 जापानी प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के तहत राज्य-प्रान्त सहयोग को मज़बूत करने का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने इस बारे में जानकारी दी। चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल, स्टार्ट-अप और लघु एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में भारतीय राज्यों और जापानी प्रान्तों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
कब तक बनकर तैयार होगी E10 बुलेट ट्रेन?
यह ट्रेन 2030 तक तैयार हो जाएगी और इसकी टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा होगी. जापान और भारत मिलकर इस एडवांस बुलेट ट्रेन को पटरियों पर चलाने की तैयारी कर रहे हैं.
भारत में बुलेट ट्रेन कहां चलेगी?
भारत में बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे हाई स्पीड रेड कॉरिडोर पर चलाने की तैयारी चल रही है. कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि जापान सरकार भारत को 2 बुलेट ट्रेन (E3 और E5) गिफ्ट करेगी.
31 अगस्त को जिनपिंग व एक सितंबर को पुतिन के साथ बैठक
चीन के तियानजिन में होने जा रही एससीओ की बैठक में वैश्विक समीकरण में बड़े बदलाव की पटकथा लिखी जा सकती है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत व चीन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की संभावना तलाशने में जुटे हैं। पीएम मोदी 31 अगस्त को चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग व एक सितंबर को पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान पुतिन त्रिपक्षीय वार्ता पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।

