Bollywood In Jaipur: गुलाबी नगरी में सजी बॉलीवुड की महफिल: ‘परम सुंदरी’ का ग्रैंड प्रीमियर जयपुर में, सिद्धार्थ-जाह्नवी करेंगे शिरकत
जयपुर एक बार फिर बॉलीवुड की चकाचौंध से जगमगाने वाला है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ का भव्य प्रीमियर मंगलवार, 27 अगस्त को जयपुर के प्रतिष्ठित राजमंदिर सिनेमा में आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और कई नामी बॉलीवुड हस्तियां गुलाबी शहर की रौनक बढ़ाएंगी।

स्टार्स की होगी शाही एंट्री
फिल्म के मुख्य कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इस प्रीमियर में खुद मौजूद रहेंगे। ये दोनों सितारे मीडिया से बातचीत करेंगे और अपने फैन्स के साथ मुलाकात भी करेंगे। फिल्म के निर्माता और मैडॉक फिल्म्स के प्रमुख दिनेश विजन भी इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे।
इवेंट टीम ने दोनों स्टार्स की राजसी एंट्री के लिए खास तैयारियां की हैं, जिससे प्रीमियर को यादगार बनाया जा सके। वहीं, जयपुर के प्रशासनिक अधिकारी, शहर के जाने-माने एंटरप्रेन्योर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और सिनेमा प्रेमी भी इस आयोजन में आमंत्रित किए गए हैं।

कास्ट और क्रू का धमाकेदार कॉम्बिनेशन
‘परम सुंदरी’ को डायरेक्ट किया है तुषार जलोटा ने, जबकि इसका निर्माण किया है दिनेश विजन ने। फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी के साथ रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा लंबे समय बाद एक रोमांटिक किरदार में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।
पहले ही मचा चुकी है धूम
फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हिट हो चुके हैं। फैन्स को सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर इनके वीडियो को मिल चुके हैं लाखों व्यूज।

ओपनिंग डे पर नहीं कोई बड़ी टक्कर
‘परम सुंदरी’ को एक और बड़ा फायदा मिल रहा है—29 अगस्त को न तो कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज हो रही है और न ही कोई मेजर साउथ इंडियन फिल्म। ऐसे में यह फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर सकती है।
क्या कहता है ट्रेड?
बॉक्स ऑफिस ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ की ओपनिंग वीकेंड में कमाई ₹15 से ₹20 करोड़ तक पहुंच सकती है। ट्रेलर की लोकप्रियता और स्टारकास्ट को देखते हुए यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट साबित हो सकती है।

