UP News: डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा में कूदा BSF जवान: पारिवारिक विवाद बना कारण
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बीएसएफ जवान अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा बैराज से कूद गया। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पांच दिन पहले बीएसएफ जावन की पत्नी ने भी गंगा बैराज से कूदकर अपनी जान दे दी थी।
फाइल फोटोबिजनौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नजीबाबाद वेदविहार कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान राहुल (31) ने अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर बैराज पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। इससे पहले 19 अगस्त को उसकी पत्नी ने भी गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। पति-पत्नी के बीच पिछले दिनों से मनमुटाव चल रहा था।
![]()
यहां पैरालाइसिस से पीड़ित होने के बाद उन्होंने पांच महीने की छुट्टियां बढ़वा ली थीं। 19 अगस्त मंगलवार को राहुल का मनीषा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। फिर गुस्से में मनीषा बोली कि मैं बैराज से कूद कर जान दे दूंगी। इतना कहकर वह घर ने निकल गई। राहुल भी पत्नी के पीछे-पीछे निकले। राहुल ने मनीषा को आस-पास ढूंढा, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता, मनमुटाव ने ली जान
करीब पांच साल पहले राहुल ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों का जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन हाल ही में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ गया था। इसी कलह के चलते दोनों ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।

