Jaipur Ahmedabad Flight Canceled: जयपुर एयरपोर्ट पर फिर बिगड़ा फ्लाइट शेड्यूल: स्पाइसजेट की अहमदाबाद फ्लाइट आखिरी वक्त पर रद्द
जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एक बार फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा जब स्पाइसजेट एयरलाइंस की जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट SG-1081 को अचानक रद्द कर दिया गया। यह फ्लाइट सुबह 7:30 बजे रवाना होनी थी, जिसके लिए यात्री सुबह 6 बजे से एयरपोर्ट पहुंचने लगे थे।

एयरलाइन की ओर से उड़ान रद्द करने की जानकारी अंतिम क्षणों में दी गई। संचालन कारणों (ऑपरेशनल रीज़न) का हवाला देते हुए फ्लाइट कैंसिल की गई, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली।
एयरक्राफ्ट की कमी बनी वजह
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, एयरक्राफ्ट की उपलब्धता न होने के चलते फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। यही विमान जयपुर से अहमदाबाद के बाद अहमदाबाद से मुंबई उड़ान भरता था, लेकिन अब वह फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है। इसका असर दो रूट्स – जयपुर से अहमदाबाद और अहमदाबाद से मुंबई – के यात्रियों पर पड़ा है।
यात्रियों को भारी असुविधा
फ्लाइट रद्द होने की वजह से कई यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं। कुछ यात्रियों ने वैकल्पिक फ्लाइट्स या ट्रेन की ओर रुख किया, जबकि अन्य को एयरपोर्ट पर ही इंतजार करते देखा गया।

