Rajasthan Monsoon: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश, उमस और गर्मी ने भी किया परेशान
राजस्थान में सोमवार को एक बार फिर मानसून सक्रिय रहा। उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कई जिलों में 2 इंच तक बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में उमस और तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया।

सबसे अधिक 65 मिमी (2.5 इंच) बारिश बूंदी जिले के नैनवां में हुई। वहीं जयपुर, भरतपुर, बीकानेर जैसे संभागों में हल्की बारिश के साथ-साथ गर्मी और उमस हावी रही।
कोटा के सुल्तानपुर में 47MM बरसात राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोटा के सुल्तानपुर में 47MM, दीगोद में 32MM, कानावास में 13MM, बूंदी के नैनवां में 65MM, झुंझुनूं के खेतड़ी में 18MM, टोंक के दूनी में 54MM, नगरफोर्ट में 28MM, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 23MM, उदयपुर के सलूंबर में 29MM बरसात हुई।
इसके अलावा जैसलमेर के सम में 24MM, रामगढ़ में 11MM, झालावाड़ के रायपुर में 24MM, सुनेल में 23MM, बाड़मेर के गडरा रोड पर 25MM, सिणधरी में 24MM, बांसवाड़ा में 22MM, धौलपुर के बाड़ी में 20MM बरसात हुई।
मानसून ट्रफ दक्षिण में शिफ्ट मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन अपनी नॉर्मल जगह से दक्षिण में शिफ्ट हो गई। ये वर्तमान में गुजरात के नालिया, महाराष्ट्र के जलगांव, ब्रह्मपुरी, छत्तीसगढ़ के जगलपुर से होकर बंगाल की खाड़ी में मौजूद वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इस कारण राजस्थान में अगले कुछ दिन दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
अब तक 41 फीसदी ज्यादा बरसात राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 41 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 17 अगस्त तक 312.7MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 441.8MM बरसात हो चुकी है।

