Jaipur News: दहेज प्रताड़ना से परेशान मां ने बेटी को गोद में लेकर तीसरी मंजिल से कूदा:बच्ची की मौत, पति गिरफ्तार
जयपुर के मुरलीपुरा इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 32 वर्षीय मंजू मीणा अपनी 5 साल की बेटी को गोद में लेकर तीन मंजिला घर से कूद गई। इस दौरान बच्ची प्रियांशी की मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। महिला के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया।

जयपुर में 5 साल की बेटी को गोद में लेकर मां ने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने से बच्ची की मौत हो गई। जबकि मां गंभीर घायल हो गई। उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। महिला के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को दहेज के लिए टॉर्चर करते थे। उसे छत से धक्का देकर गिराया गया है। भाई ने मुरलीपुरा थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति को अरेस्ट किया।

दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ना
अजय कुमार का आरोप है कि शादी के बाद से ही रविंद्र और उसके परिवारवाले मंजू को दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे थे। कई बार मारपीट कर उस पर दबाव बनाया गया। परिवार की ओर से कई बार रुपए देकर रिश्ते को संभालने की कोशिश भी की गई, लेकिन ससुरालवालों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।
फोन पर झगड़ा, फिर घर आकर हंगामा
14 अगस्त को मंजू और रविंद्र के बीच मोबाइल पर झगड़ा हुआ था। रविंद्र ने गुस्से में मंजू को धमकी दी और कहा कि वह आकर देख लेगा। उसी रात करीब 8:30 बजे वह मुरलीपुरा स्थित घर पहुंचा। उस समय मंजू अपनी बेटी प्रियांशी और बेटे के साथ मकान की तीसरी मंजिल पर छत पर थी।
घर आते ही रविंद्र ने मंजू से झगड़ा किया। इसी दौरान मंजू ने प्रियांशी को गोद में लेकर छत से छलांग लगा दी, या फिर—as per भाई का आरोप—रविंद्र ने धक्का दे दिया।
बेटी की मौत, मां गंभीर
छत से गिरने पर मंजू और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पड़ोसियों की मदद से दोनों को मुरलीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर प्रियांशी को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मंजू की हालत अब भी नाजुक है और उसका इलाज जारी है।
भाई का आरोप: जानबूझकर गिराया गया
मंजू के भाई अजय कुमार का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का प्रयास है। उसके अनुसार, मंजू छत पर प्रियांशी को लेकर खड़ी थी, तभी रविंद्र ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने अजय की शिकायत पर रविंद्र कुमार के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार रात आरोपी पति रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

