Haryana Teacher Murder Case Update: हरियाणा की बेटी के साथ हैवानियत की हदें पार — गला रेता, आंखें तक नोच डालीं!
भिवानी के लोहारू में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड में एसपी का तबादला कर दिया गया है। महिला एएसआई सहित चार कर्मी निलंबित किए गए हैं। थाना प्रभारी लाइन हाजिर किया गया है। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

टीचर के शव का भिवानी अस्पताल और रोहतक PGI में दो बार पोस्टमॉर्टम हो चुका है। इसमें सामने आया है कि गला लगभग पूरी तरह कट चुका था। कुछ अंगों को जंगली जानवरों ने नुकसान पहुंचाया था। स्किन भी खराब हो चुकी थी।
शिक्षिका मनीषा हत्याकांड के मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया। ड्यूटी के प्रति लापरवाही के आरोप में लोहारू थाने के प्रभारी अशोक को लाइन हाजिर और महिला एएसआई शकुंतला व डायल 112 की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) टीम के ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन व एसपीओ धर्मेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं, रोहतक पीजीआई में शुक्रवार को दोबारा करवाए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में शिक्षिका की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। शव की आंखें और कई अंग गायब मिले हैं। हत्या से पहले दुष्कर्म होने की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इन्कार कर रखा है।
फिलहाल, परिजनों का डिगावा मंडी में धरना जारी है। देर शाम कमेटी के लोगों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें कमेटी ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे, बेटी का अंतिम संस्कार नहीं होगा।
इससे पहले धरनास्थल पर आज दोपहर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, इनेलो नेता सुनैना चौटाला, जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला और लोहारू से विधायक कांग्रेस नेता राजबीर फरटिया पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्रुति ने कहा कि CM नायब सैनी इस मामले को पर्सनली मॉनिटर कर रहे हैं। एसपी को हटाया जा चुका है। दोषियों को पकड़कर जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

