Rajasthan Rainfall Update: राजस्थान में मानसून की रफ्तार जारी: 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी, अब तक औसत से 41% अधिक बारिश
जयपुर। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। खासकर श्रीगंगानगर, सिरोही, राजसमंद, कोटा और उदयपुर जैसे जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई। वहीं, पूर्वी राजस्थान में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने से वहां गर्मी और उमस बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण भाग में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम (दवाब का क्षेत्र) बना है। इस सिस्टम के प्रभाव से मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसका असर राजस्थान पर भी पड़ सकता है, जिससे आगामी दिनों में राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
27 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में।
श्रीगंगानगर के सादुलशहर में 10MM बरसात पिछले 24 घंटे के दौरान श्रीगंगानगर के सादुलशहर में 10MM, जयपुर के कोटपूतली में 12MM, कोटा के खातोली में 15MM, डीगोद में 9MM, झालावाड़ शहर में 13MM, सुनेल में 13MM, हनुमानगढ़ के संगरिया में 16MM, चित्तौड़गढ़ के बस्सी में 11MM, भीलवाड़ा के बिजौलिया में 10MM, बारां के शाहबाद में 18MM, झुंझुनूं के खेतड़ी में 7MM और चूरू के राजलदेसर में 6MM बरसात हुई।
गर्मी से पारा 40 डिग्री पर पहुंचा पश्चिमी जिलों में मानसून की हवाएं कमजोर रहने से तापमान में बढ़ोतरी हुई। जैसलमेर में रविवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री दर्ज हुआ। बाड़मेर में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 38 डिग्री, फलोदी में 38 डिग्री, श्रीगंगानगर में 38.2 डिग्री, जालोर में 37.4 डिग्री, झुंझुनूं में 35.5 डिग्री, पाली में 35 डिग्री, बीकानेर में 39.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.4 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, अलवर में 35 डिग्री और जयपुर में 35.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर समेत कई जिलों में गर्मी के साथ तेज उमस रही।
अब तक 41 फीसदी ज्यादा बरसात राज्य में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 41 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। मानसून सीजन में एक जून से 17 अगस्त 312.7MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 441.8MM बारिश हो चुकी है।

