Janmashtami Special Train: जन्माष्टमी पर रेलवे का तोहफा: गोविंददेवजी और खाटू श्यामजी जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू
जयपुर जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर गोविंददेवजी मंदिर, जयपुर और खाटू श्यामजी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेनें 15 से 17 अगस्त तक चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इन ट्रेनों के प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव भी सुनिश्चित किया गया है, जिससे आसपास के जिलों से आने वाले यात्री भी आसानी से यात्रा कर सकें।
बांदीकुई-जयपुर-बांदीकुई स्पेशल: गाड़ी संख्या 09701, बांदीकुई-जयपुर स्पेशल 15 और 16 अगस्त को रात 9:35 बजे बांदीकुई से रवाना होकर रात 1:20 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09702, जयपुर-बांदीकुई स्पेशल 16 और 17 अगस्त को सुबह 2:55 बजे जयपुर से रवाना होकर सुबह 5:15 बजे बांदीकुई पहुंचेगी। यह ट्रेन दौसा, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल: गाड़ी संख्या 09703, फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल 16 और 17 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे फुलेरा से रवाना होकर शाम 7:00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09704, रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल 16 और 17 अगस्त को रात 8:20 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर रात 1:05 बजे फुलेरा पहुंचेगी। यह ट्रेन रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, नारनौल और अटेली स्टेशनों पर रूकेगी।

