Rajasthan Rainfall Update: राजस्थान में मानसून फिर हुआ सक्रिय: अगले दो हफ्ते तक भारी बारिश के आसार
जयपुर। सात दिन की राहत के बाद राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। जयपुर, टोंक, सीकर, दौसा और अलवर में तेज बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया। कई जगहों पर 3 इंच तक पानी गिरा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
सीकर में तो हालात इतने खराब हो गए कि एम्बुलेंस समेत कई वाहन पानी में फंस गए। धौलपुर में एक बीमार बुजुर्ग महिला को रास्ते में पानी भर जाने के कारण चारपाई पर हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। डीग जिले में बारिश के बीच एक मकान ढह गया।
निवाई में सबसे ज्यादा 83MM बारिश दर्ज
टोंक के निवाई में 83MM पानी बरसा पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात टोंक के निवाई में 83MM दर्ज हुई। सीकर के रींगस में 58, सीकर शहर में 37, प्रतापगढ़ के अरनोद में 27, अलवर के तिजारा में 40 और झुंझुनूं के बुहाना में 37MM पानी बरसा।
करौली के सुरौथ में 38, जयपुर के शाहपुरा में 37, जमवारामगढ़ में 30, जोबनेर में 25 MM बरसात हुई। भरतपुर के जुरेहरा में 25, कामां में 37, दौसा के रामगढ़ पचवाड़ा में 27 और चूरू के राजगढ़ में 21MM बारिश दर्ज हुई।
तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट
मूसलधार बारिश और बादल छाने से तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया।
अगले दो हफ्तों तक रहेगा बारिश का दौर
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राज्य में अब 28 अगस्त तक मानसून का सक्रिय फेज बना रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को 22 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

