Gold Price Today: सोने-चांदी के दाम में गिरावट: 24 कैरेट सोना ₹126 सस्ता, चांदी ₹175 घटी; जयपुर में सोना अब ₹1,00,600 प्रति 10 ग्राम
सोने-चांदी के दाम में आज यानी 14 अगस्त को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना का दाम 126 रुपए कम होकर 99,971 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले सोना 1,00,097 रुपए पर था। वहीं 8 अगस्त को सोने ने 1,01,406 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

वहीं चांदी की कीमत आज 175 रुपए कम होकर 1,15,100 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 1,15,275 रुपए पर थी। वहीं 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से आज जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 2600 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 95 हजार 700 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 80 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 63 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 18 हजार 400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
जयपुर के सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया कि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता का दौर जारी है। यही कारण है कि स्टैंडर्ड सोने की कीमत जहां एक लाख ढाई हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं चांदी की कीमत हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है।
सोना इस साल अब तक ₹23,809 महंगा हुआ इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 23,809 रुपए बढ़कर 99,971 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 29,083 रुपए बढ़कर 1,15,100 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

