SpiceJet Airlines Controversy Update: स्पाइसजेट ने आखिरी वक्त पर जयपुर-पुणे फ्लाइट रद्द की: 60 से ज्यादा यात्री हुए परेशान
जयपुर – बुधवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपनी जयपुर से पुणे जाने वाली फ्लाइट SG-1077 को संचालन कारणों का हवाला देते हुए आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया। फ्लाइट रद्द होने की वजह से 60 से अधिक पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे।

स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-1077 को बुधवार सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर पुणे के लिए रवाना होना था। इसके लिए यात्री रात में ही जागकर, सुबह करीब 4 बजे एयरपोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन चेक-इन काउंटर पर पहुंचने के बाद उन्हें बताया गया कि फ्लाइट रद्द कर दी गई है।
यात्रियों को नहीं मिली कोई सूचना, नाराजगी जाहिर की
पुणे जाने वाले एक यात्री ने बताया,
“हमें फ्लाइट कैंसिलेशन की कोई सूचना नहीं दी गई थी। न मैसेज आया, न कॉल। हम आधी रात को जगकर समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन यहां आकर पता चला कि फ्लाइट रद्द हो चुकी है। एयरलाइन ने कोई ठोस कारण भी नहीं बताया।” यात्रियों ने स्पाइसजेट के व्यवहार को गैर-जिम्मेदाराना बताया और गंभीर नाराजगी जताई।
यात्रियों की मांग: बने ठोस नीति
यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन कंपनियों की इस तरह की लापरवाही पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। एक यात्री ने कहा, “ऐसी स्थिति में आम आदमी ही सबसे ज्यादा परेशान होता है। सरकार को ऐसी घटनाओं के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह की दिक्कतें न हों।”
60 से ज्यादा पैसेंजर हुए प्रभावित
फ्लाइट रद्द होने की सूचना अचानक मिलने के कारण करीब 60 यात्रियों की यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं। कुछ को तत्काल मीटिंग्स और जरूरी कामों के लिए पुणे जाना था, लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था न मिलने से उन्हें वापस लौटना पड़ा।

