Udaipur Files’ Producer Receives Death Threat: उदयपुर फाइल्स’ रिलीज के बाद निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी: पुलिस जांच में जुटी
कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स के रिलीज के एक दिन बाद निर्माता अमित जानी ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने शनिवार को एक्स पर बताया कि एक अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को बिहार निवासी तबरेज बताने वाले व्यक्ति ने उन्हें बम से उड़ाने या गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

अमित ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। 9 अगस्त को उन्हें अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-‘971566707310 नंबर से लगातार आज बम से उड़ाने की, गोली मारने की धमकी और गाली गलौच की जा रही है। ये खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा है। खुद का नाम तबरेज बता रहा है। इस पर मुकदमा कायम करके इसको गिरफ्तार किया जाए।

पिछले महीने केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली और उत्तर प्रदेश में “Y” श्रेणी की सुरक्षा दी थी। यह फिल्म 8 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज़ हुई, जबकि पहले इसकी रिलीज़ 11 जुलाई तय थी, लेकिन सेंसरशिप और कानूनी अड़चनों के कारण देरी हुई।
फिल्म 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर आधारित है। आरोपी मोहम्मद रियाज़ अत्तारी और गौस मोहम्मद ने वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। मामला एनआईए अदालत में लंबित है। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है।
उदयपुर फाइल्स’ का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है। इसके प्रोड्यूसर अमित जानी है। कन्हैयालाल के किरदार में बॉलीवुड एक्टर विजय राज हैं। रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी ने भी अहम किरदार निभाया है।

