Rajasthan News: नाथद्वारा अस्पताल से नवजात चोरी: नर्स के भेष में महिला CCTV में कैद
राजस्थान के नाथद्वारा में अस्पताल से एक महिला तीन दिन के नवजात को लेकर फरार हो गई। महिला अस्पताल में नर्स के भेष में आई और बच्चा लेकर फरार हो गई। बच्चा चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस महिला और बच्चे की तलाश कर रही रही है।

शहर के प्रतिष्ठित श्रीगोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय में सोमवार दोपहर जो हुआ, उसने पूरे नाथद्वारा को झकझोर दिया। बच्चा चोरी की एक बेहद चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें एक नवजात को अस्पताल से उठाकर फरार हो जाया गया। मास्क और नर्स का एप्रन पहनकर एक महिला ने अस्पताल स्टाफ बनकर पहले भरोसा जीता और फिर कुछ ही मिनटों में बच्चा लेकर निकल गई। अब तक सामने आए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान से ये साफ हो गया है कि यह वारदात किसी साधारण महिला चोर की हरकत नहीं थी, बल्कि इसके पीछे एक संगठित बच्चा चोरी गैंग की भूमिका हो सकती है।
बुआ को आधार लेना भेजा, फिर बच्चा लेकर भागी महिला
नवजात बच्चे की बुआ भी महिला के साथ गईं। लेकिन रास्ते में महिला ने बुआ से कहा कि वो आधार लेकर आएं। इस पर बच्चे की बुआ आधार कार्ड लेने चली गईं। इसके बाद महिला सीढ़ियों से उतरकर सीधे अस्पताल से बाहर निकल गई। महिला ने बाहर नवजात को दो अन्य महिलाओं को दिया। फिर तीनों महिलाएं एक बाइक सवार युवक के साथ फरार हो गईं। पूरा घटनाक्रम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
अस्पताल प्रशासन ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज
इधर जब काफी देर तक परिजनों को बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी। फिर प्रशासन के तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिसमें संदिग्ध महिला बच्चे को ले जाती हुई दिखी। इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही श्रीनाथजी थाना पुलिस अस्पताल पहुंंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई।


RTP analysis is key to enjoying slots – finding those sweet spots makes all the difference! Seems like platforms like ph799 app are building communities around that, offering diverse games & easy local deposits-GCash & PayMaya are a big plus for convenience! 👍