Jaipur Metro News: जयपुर मेट्रो यात्रियों को अब मिलेगी लास्ट माइल कनेक्टिविटी: 100 ई-रिक्शा से होगी शुरुआत
जयपुर। जयपुर मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब “लास्ट माइल कनेक्टिविटी” की सुविधा मिलने जा रही है। सोमवार से मानसरोवर, न्यू आतिश मार्केट, राम नगर और रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके तहत यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पहले 3 किमी के 15 और उससे अधिक दूरी के लिए 20 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा।
फाइल फोटो
पहले चरण में 100 ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। अगले चरण में अन्य मेट्रो स्टेशन जोड़े जाएंगे। गौरतलब है कि जुलाई के पहले हफ्ते में लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सुविधा की शुरुआत के लिए एमएनआईटी स्थित आजीविका ई- मोबिलिटी इंडिया प्रा. लि, ईवी स्टार्टअप ने जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जेएमआरसी) के साथ एमओयू साइन किया था।
सेफ्टी- पैसेंजर्स की फैमिली ट्रैक कर सकेगी लोकेशन; लास्ट माइल सर्विस के मोबाइल एप्लीकेशन अजिगो से पैसेंजर्स सुरक्षा की लिहाज से अपनी लोकेशन दोस्तों और परिवार को साझा कर सकेंगे। कम्पनी सभी ड्राइवर्स की लोकेशन को लगातार ट्रैक करेगी। उदाहरण के लिए ड्राइवर जैसे ही अपने रूट का डायरेक्शन बदलेगा, तुरंत कम्पनी को अलर्ट मिलेगा। ड्राइवर्स को निर्धारित 6 रूटों पर ही रिक्शा चलाने होंगे।
ड्राइवर्स को 7 दिन की ट्रेनिंग कराई; स्टार्टअप के फाउंडर अखिलेश सक्सेना ने बताया कि यह सुविधा सुबह 6 से रात 10 बजे तक मिलेगी। हालांकि पहले चरण में ऑनलाइन कैब बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। मेट्रो से बाहर निकलते ही सभी को ई-रिक्शा मिलेंगे।

