Kajol Birthday: काजोल का 51वां बर्थडे: तीन दशकों से दिलों पर राज करने वाली सुपरस्टार
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल 5 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. इतनी उम्र में भी एक्ट्रेस काफी जवां और खूबसूरत हैं. चलिए इस मौके पर आपको दिखाते हैं काजोल के कुछ बेहतरीन लुक्स…

आज काजोल का जन्मदिन है. ‘मां’ फिल्म की यह अदाकारा, जिनका करियर तीन दशकों से भी ज्यादा का है, आज भी बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, सोशल मीडिया और टेलीविजन तक हर जगह छाई हुई हैं. एक सच्ची सुपरस्टार, काजोल की मौजूदगी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही जगहों पर दमदार है. लेकिन इसके अलावा, काजोल ने एक मजबूत वित्तीय पोर्टफोलियो भी बनाया है
काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। काजोल एक बड़े फ़िल्मी घराने से आती हैं। वो दिग्गज अभिनेत्री तनूजा और निर्देशक-निर्माता शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। लीजेंड्री अभिनेत्री नूतन उनकी मौसी हैं। उनकी नानी शोभना समर्थ और पर नानी रत्तन बाई भी फ़िल्मी दुनिया से ही आती थीं। उनके अंकल जॉय मुखर्जी और देव मुखर्जी फिल्म अभिनेता थे। उनके दादा शशधर मुखर्जी और नाना कुमारसेन समर्थ फिल्म मेकर थे। जबकि अभिनेत्री रानी मुखर्जी, एक्टर मोहनीश बहल और निर्देशक अयान मुखर्जी काजोल के कजिन हैं। काजोल ने साल 1999 में अभिनेता अजय देवगन से शादी की थी।
17 में साल में किया डेब्यू
काजोल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। अपनी पहली फिल्म के दौरान काजोल स्कूल में थीं। उनके करियर की दूसरी फिल्म शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ थी। ‘बाजीगर’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई। इसके बाद ‘उधार की जिंदगी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘हलचल’ और ‘गुंडाराज’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।

अजय देवगन से शादी के खिलाफ थे काजोल के पिता
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, जब काजोल के पिता को शादी के बारे में पता चला तो वह इस रिश्ते के खिलाफ थे। वो नहीं चाहते थे कि महज 25 साल की उम्र में अपने उभरते करियर को छोड़कर काजोल शादी करें क्योंकि शादी के बाद लगभग सभी एक्ट्रेसेस का करियर बर्बाद हो रहा था। जब पिता नहीं माने तो काजोल ने गुस्सा होकर 4 दिनों तक उनसे बात नहीं की थी। आखिरकार पिता को काजोल की जिद के आगे झुकना ही पड़ा।

2011 में मिला था पद्मश्री
काजोल को साल 2011 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें 14 बार अलग-अलग अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है। फिल्म गुप्त में नेगेटिव रोल करने पर भी उन्हें बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिल चुका है।
Koimoi के अनुसार, काजोल की मौजूदा नेट वर्थ ₹240 करोड़ है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट से आता है उनका हालिया निवेश एक कमर्शियल प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत लगभग ₹30 करोड़ है. यह प्रॉपर्टी गोरेगांव में लिंकिंग रोड पर स्थित है और 4,365 वर्ग फुट में फैली हुई है. इस डील के लिए अभिनेत्री ने मार्च 2025 में ₹1.72 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई थी।

