Natural Waterfall Temple In Faridabad Near Delhi: दिल्ली से कुछ ही दूरी पर छिपा है एक खूबसूरत वॉटरफॉल: मानसून में बनता है स्वर्ग जैसा दृश्य
दिल्ली के कुछ ही दूरी पर एक बहुत ही मनमोहक झरना स्थित है. जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. अगर आप वीकेंड पर कहीं दूर पहाड़ों में नहीं जा पा रहे, तो यहां जा सकते हैं। अरावली पहाड़ी पर बहता ये झरना मानसून में बहुत ही मनमोहक लगता है।

जब हम दिल्ली में घूमने की बात करते हैं, तो हमारे सामने सबसे पहले चांदनी चौक की पुरानी सुंदरता, कनॉट प्लेस का हमेशा चहल पहल में रहने वाला माहौल, हौज खास की नाइटलाइफ़ दिखाई देने लगती है। लेकिन दिल्ली से बाहर भी ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली से केवल 2 से 3 घंटे यानी 50 किमी की दूरी पर कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप इस वीकेंड अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली से कुछ दूरी पर एक वॉटरफॉल है। अगर आपका वीकेंड पर दूर कहीं घूमने जाने का समय नहीं मिल पा रहा है, तो आप यहां भी जा सकते हैं। यहां पर आपको शांति से कुछ समय बिताने और नेचर फोटोग्राफी करने का मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं इस जगह के बारे में
फरीदाबाद में सालों पुराना झरने वाला मंदिर
दिल्ली से महज 60 से 70 किलोमीटर दूर फरीदाबाद के मोहब्बताबाद गांव में स्थित झरना बहुत ही सुंदर और शांत जगह पर है. जो घरे पेड़ों से घिरा हुआ है। अरावली पर्वतमाला की मनमोहक वादियों में बसे गांवमोहब्ताबाद में स्थितझरने वाला मंदिरश्रद्धालुओं के बीच भी काफी प्रसिद्ध है. मानसून के दौरान इस झरने से पानी खूब बहता हुआ नजर आता है। यहां अरावली की पहाड़ियों पर प्रसिद्ध एक मंदिर है।
मंदिर के अंदर एक प्राचीन गुफा है जिससे लगातार पानी बहता रहता है, जिसे स्थानीय लोग झरना कहते हैं। मान्यताओं के मुताबिक इस झरने में नहाने से सौभाग्य प्राप्त होता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसके पानी में स्किन से जुड़ी रोगों को दूर करने के गुण होते हैं। इस जगह के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. यह एक धार्मिक स्थल है। इसके साथ ही प्रकृति के करीब और मन को सुकून पहुंचाने वाली जगह भी है। ऐसे में आप दिल्ली में रहते हैं तो वीकेंड पर यहां जा सकते हैं।
दिल्ली से कुछ दूरी पर घूमने जाने के लिए यह जगह एकदम बेस्ट रहेगी। यहां आपको मंदिर के दर्शन करने के साथ ही प्राकृतिक दृश्य के बीच समय बिताने का मौका मिलेगा। चारों तरफ पहाड़ियों से ढका मंदिर, गुफा और बहता झरना का प्राकृतिक दृश्य बहुत ही मनमोहक लगता है. इसे फरीदाबाद में सालों पुराना झरना वाला मंदिर कहा जाता है।

