Weather Update: जयपुर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया
जयपुर में दिनभर उमस के बाद सोमवार शाम को भारी बारिश हुई। एक घंटे से अधिक समय की तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। इसके बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी का दौर देर रात तक चलता रहा।

भारी बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जाम लग गया। ऑफिस से निकले लोग रास्ते में फंस गए। कई लोगों की गाड़ियां बंद हो गई, जिसके कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में और बारिश होने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है। संभावना जताई गई है कि तेज बारिश के दौर से 1 अगस्त के बाद ही राहत मिल सकती है।
प्रदेश के 14 जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी
राजधानी में सोमवार को शाम करीब 6.30 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ था, जो 7.30 बजे तक चला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग ऑफिस से घर लौट रहे थे। शहर की बाहरी कॉलोनियों से आने वाले लोग बीच रास्ते में ही अटक गए। तेज बारिश की वजह से सड़क पर पानी भर गया।
जयपुर में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा JLN मार्ग पर 111.50MM (करीब 4 इंच), सांगानेर में 74MM, कलेक्ट्रेट पर 55MM, चौमूं में 27MM और आमेर में 12MM बारिश हुई। सके अलावा जयपुर के नरैना में 20, फागी में 12MM बरसात दर्ज हुई।
तेज बारिश का ये है कारण मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आया डिप्रेशन सिस्टम अब कमजोर होकर लो-प्रेशर सिस्टम में बदल गया। यह पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान की सीमा पर एक्टिव है। मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में श्रीगंगानगर, झुंझुनूं से होकर पूर्वी राजस्थान होते हुए लो-प्रेशर सिस्टम से गुजर रही है।
इसके अलावा एक अन्य ट्रफ नॉर्थ-ईस्ट में अरब सागर से होकर मध्य गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक आ रही है। इन दोनों ट्रफ और बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम के कारण राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है।

