Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर: राजस्थान के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। जयपुर समेत 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ, कई बांधों से पानी की निकासी की जा रही है। जानते हैं आज कौनसे जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार (आज) को भी 4 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड, 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, रविवार को बारां, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही समेत कई जिलों में 2 से लेकर 6 इंच तक बरसात हुई। तेज बारिश के कारण पाली, सिरोही, बारां के इलाके जलमग्न हो गए। बरसाती नदियों और नालों में भी पानी की आवक बढ़ने से एनीकट, बांध छलकने लगे हैं। बीसलपुर बांध में लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए अब 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर को छोड़कर प्रदेश के सभी 31 जिलों (पुराने 33 जिलों के हिसाब से) में आज सोमवार को भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चार जिलों बारां, भरतपुर, झालावाड़ और करौली में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। दस जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इनमें अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर शामिल है। इन दस जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
झालावाड़ में बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। भारी बारिश के अलर्ट चलते झालावाड़ में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित की गई है। कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां और डूंगरपुर में 28-29 जुलाई और धौलपुर जिले में 28 से 30 जुलाई तक छुट्टी घोषित की गई है। अजमेर में 28 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
बारां के अटरू में सबसे ज्यादा 143MM बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान बारां के अटरू में 143MM, किशनगंज में 57, छीपाबड़ौद में 54, सिरोही के रेवदर में 57, शिवगंज में 63, उदयपुर के लसाड़िया में 42, पाली के सुमेरपुर में 64, रानी में 52, बाली में 87, प्रतापगढ़ के सुहागपुरा में 75, अरनोद में 57, प्रतापगढ़ शहर में 43MM बरसात दर्ज हुई।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- डिप्रेशन सिस्टम सोमवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंचने की संभावना है। ये सिस्टम अब कमजोर होकर वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम और राजस्थान में आते-आते लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील होगा।

