US Plane Fire Accident: डेनवर में बोइंग 737 MAX 8 में आग: 179 यात्री सुरक्षित निकाले गए
अमेरिका में बोइंग विमान का इंजन फेल होने की वजह से लैंडिंग के दौरान उसमें आग लग गई। विमान के इंजन में जिस समय आग लगी उस दौरान उसमें 179 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को बाद में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 में एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान विमान के लैंडिंग गियर में आग लग गई। यह फ्लाइट मियामी जा रही थी। बोइंग 737 मैक्स मॉडल के इस विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह घटना अमेरिकी के मुताबिक दोपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात में 2.15 बजे) हुई। सभी यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया। हादसे के बाद 6 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और एयरलाइंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डेनवर फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, विमान मियामी के लिए उड़ान भरने वाला था जब रनवे 34L पर अचानक उसके टायर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिससे लैंडिंग गियर में आग लग गई। विमान को रनवे पर ही रोकना पड़ा। फौरन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की कि विमान के टायर में तकनीकी खराबी थी, जिसकी वजह से इसे सर्विस से हटा लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं, फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया।
पैसेंजर्स को मियामी ले जाने के लिए एक नया विमान तैयार किया गया है। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टॉप लागू रहा, जिसकी वजह से 87 उड़ानें प्रभावित हुईं। अब एयरपोर्ट पर सामान्य तरीके से कामकाज शुरू हो चुका है।

