Rajasthan Weather: राजस्थान में 5 दिन तक भारी बारिश और आंधी का अलर्ट: निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी
राजस्थान में अगले 5 दिन तक तेज मौसमी गतिविधियां जारी रहने के संकेत हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 से 30 जुलाई तक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आंधी और तेज बारिश का अलर्ट है। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात होने और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है।
फाइल फोटो
राजस्थान में मौसम का रुख नर्म है। अधिकतर हिस्सों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत (वीकेंड) से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया है, जिससे तापमान में कई डिग्री सेल्सियस तक कमी आ सकती है। 25 से 30 जुलाई के मध्य अत्यधिक बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के संकेत हैं। इस दौरान बादलों के गरजने चमकने के साथ तेज हवाएं आंधी नुमा के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी है। खराब मौसम के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान तापमान में कमी आने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत रहेगी।
बीते 24 घंटों में मौसम का हाल
गुरुवार को जोधपुर सहित 7 जिलों में 2 इंच तक बारिश हुई। बीसलपुर और नवनेरा डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। वहीं, बाढ़मेर के बालोतरा में श्मशान में पानी भरने से एक नाबालिग का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया। बालोतरा के डोली गांव के श्मशान में पानी भरा होने पर अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं बची। करौली के हिंडौन में पिता-पुत्र बाइक सहित नदी में बह गए। इनमें बेटे की मौत हो गई।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 32.8 डिग्री, भीलवाड़ा 32.0 डिग्री, जयपुर में 35.6 डिग्री, सीकर में 34.5 डिग्री, कोटा में 33.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 31.3 डिग्री, बाड़मेर में 36.4 डिग्री, जैसलमेर में 36.1 डिग्री, जोधपुर में 33.2 डिग्री, बीकानेर में 37.7 डिग्री, चूरू में 37.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.5 डिग्री, नागौर में 34.6 डिग्री, डूंगरपुर में 31.5 में डिग्री, जालौर में 33.0 डिग्री, करौली में 35.0 डिग्री और दौसा में 35.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 24.4 डिग्री, भीलवाड़ा 25.8 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, पिलानी में 24.6 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 25.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर में 27.3 डिग्री, जैसलमेर में 26.6 डिग्री, जोधपुर में 26.3 डिग्री, बीकानेर में 28.4 डिग्री, चूरू में 26.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.0 डिग्री, नागौर में 26.4 डिग्री, डूंगरपुर में 25.8 में डिग्री, जालौर में 26.5, सिरोही में 19.3 डिग्री, करौली में 26.6 डिग्री और दौसा में 27.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में गुरुवार को एक कम दबाव का क्षेत्र (लो-प्रेशर एरिया) बना है. इसके शुक्रवार को ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है। यह सिस्टम अब तेजी से पश्चिमी दिशा की तरफ आगे बढ़ेगा। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर चलेगा। 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।