IndiGo Flight: तिरुपति से उड़ी इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी दिक्कत: वेंकटगिरी के पास लिया यू-टर्न
इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिस कारण विमान करीब 40 मिनट तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा। इसके बाद वापस तिरुपति आ गया।

एयर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 के अनुसार, एयरबस A321neo विमान तिरुपति एयरपोर्ट से शाम 7:42 बजे रवाना हुआ और लगभग 8:34 बजे वापस लौट आया।
तिरुपति के वेंकटगिरी शहर पहुंचकर यू-टर्न लिया
यह जानकारी हवाई यातायात ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 से मिली। इससे पता चलता है कि विमान 6E-6591 ने तिरुपति के वेंकटगिरी शहर पहुंचकर यू-टर्न लिया और इसके बाद यह लगभग 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। फिर यह तिरुपति हवाई अड्डे पर लौट आया।
19 जुलाई: एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण लौटी
एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 19 जुलाई को उड़ान भरने के 16 मिनट बाद ही हैदराबाद वापस आ गई थी। विमान बोइंग 737 मैक्स 8 IX110 सुबह 6:40 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थी।
फ्लाइट को सुबह 11:45 बजे थाईलैंड के फुकेट में लैंड होना था। हालांकि टेकऑफ के थोड़ी देर बाद पायलट फ्लाइट को वापस हैदराबाद ले आया। विमान में तकनीकी खराबी थी, हालांकि किस तरह की गड़बड़ी थी। इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई।

