Rajasthan Crime: जयपुर में लुटेरी दुल्हन का कारनामा: शादी के 13 दिन बाद कैश-ज्वैलरी लेकर फरार
जयपुर के कोटखावदा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 13 दिन बाद एक महिला लाखों रुपए की नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। इतना ही नहीं, उसने पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटखावदा निवासी 42 वर्षीय युवक ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसका एक परिचित रामजीलाल उससे मिलने आया था। बातचीत के दौरान रामजीलाल ने दिल्ली की रहने वाली एक लड़की प्रीति (बदला हुआ नाम) से उसकी शादी करवाने का प्रस्ताव रखा। उसने बताया कि लड़की गरीब परिवार से है और शादी के लिए कुछ मदद की ज़रूरत है। दोनों पक्षों में 3.60 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। इसके बाद प्रीति को दो महिलाओं के साथ लड़के को दिखाने लाया गया। लड़की पसंद आने पर शादी पक्की कर दी गई और 3.60 लाख रुपए दे दिए गए।
वरमाला के 13 दिन बाद धोखा
5 जुलाई को पारिवारिक सहमति और रिश्तेदारों की मौजूदगी में वरमाला कार्यक्रम के तहत शादी की रस्में पूरी की गईं। शादी के बाद प्रीति अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी। लेकिन 13 दिन बाद यानी 18 जुलाई की सुबह 8:30 बजे उसके माता-पिता और कुछ अजनबी लोग घर पर आए। उनके साथ आई एक महिला और दो पुरुषों ने खुद को NGO से जुड़ा बताया और पैसों की मांग करने लगे।
घर से ले गई गहने और नकदी
इस दौरान प्रीति ने अलमारी में रखे 63 हजार रुपए नकद और सोने की जोलियां निकालकर अपने माता-पिता को सौंप दीं। इसके बाद वह अपने परिजनों और साथ आए लोगों के साथ घर से चली गई। जाते-जाते पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर और भी पैसे मांगने लगी।
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
कोटखावदा थाना प्रभारी भरतलाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में यह लुटेरी दुल्हन गैंग से जुड़ा मामला लग रहा है, जिसमें शादी के नाम पर ठगी की जाती है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।