NEET UG 2025: MCC 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू: स्टेट और AIQ काउंसलिंग भी जल्द होगी
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर रही है। इस प्रोसेस में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष सिलेबस में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर एडमिशन मिलेगा।

कल 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट – mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पोर्टल पर जल्दी ही अस्थायी सीट मैट्रिक्स में हिस्सा लेने वाले इंस्टीट्यूट की लिस्ट और ऑफिशियल एड्वाइजरी होगी। NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था।
इसके अलावा स्टेट NEET UG शेड्यूल की प्रोसेस स्टेट कोटा के लिए 21 जुलाई से 30 जुलाई तक और AIQ/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए 30 जुलाई से 6 अगस्त तक शुरू होगी।
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल
NEET UG काउंसलिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
-
जो उम्मीदवार NEET UG 2025 परीक्षा पास कर चुके हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
-
MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमिटी) निम्नलिखित कैटेगरी के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा:
-
15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें
-
एम्स, जिपमर, बीएचयू, एएमयू और ईएसआईसी संस्थानों में 100% सीटें
-
MCC द्वारा समन्वित संस्थागत कोटा सीटें
-
एएफएमसी और ईएसआईसी का बीमित व्यक्ति (IP) कोटा
-
केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन
-
NEET UG काउंसलिंग 2025: राउंड वन शेड्यूल
-
18 से 9 जुलाई 2025 तक: संस्थानों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन होगा।
-
21 जुलाई से 28 जुलाई 2025: पंजीकरण (Registration) और शुल्क भुगतान (Payment) की विंडो खुलेगी।
-
भुगतान की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025, दोपहर तक।
-
-
22 जुलाई से 28 जुलाई 2025: कैंडिडेट्स अपनी पसंद (Choice Filling) दर्ज कर सकते हैं।
-
ऑप्शन लॉक करने की समय सीमा: 28 जुलाई 2025, शाम 4:00 बजे से 11:55 बजे तक।
-
-
29 और 30 जुलाई 2025: सीट आवंटन प्रक्रिया (Seat Allotment) पूरी की जाएगी।
-
31 जुलाई 2025: काउंसलिंग का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
-
1 अगस्त से 6 अगस्त 2025: चयनित उम्मीदवार संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करेंगे।
-
7 और 8 अगस्त 2025: संस्थान डेटा वेरिफिकेशन का कार्य करेंगे।
NEET UG 2025 काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कदम
-
21 जुलाई 2025 को पंजीकरण खोलने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें।
-
शुल्क का भुगतान करें।
-
चॉइस फिलिंग करें और ऑप्शन लॉक करें।
-
सीट आवंटन के बाद चयनित होने पर संस्थान में रिपोर्ट करें।
MCC ने अपने नोटिस के मुताबिक, सभी इंस्टीट्यूट और कॉलेजों को निर्धारित समय-सारणी का कड़ाई से पालन करना होगा। काउंसलिंग प्रोसेस के ऑपरेशन के लिए सभी संस्थानों/कॉलेजों को शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को नियमित कार्य दिवस के रूप में मानने का निर्देश भी दिया जाता है।

