Astronomer Company CEO Resigned: कॉन्सर्ट में रोमांस करते दिखे एस्ट्रोनॉमर के CEO: वीडियो वायरल होने के बाद इस्तीफा
टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने अपने CEO एंडी बायरन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। बायरन की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो गई थी। इससे कंपनी बायरन से नाखुस थी और उन्हें CEO पद से हटाकर शनिवार को कंपनी ने छुट्टी पर भेज दिया था।

एंडी बायरन की जगह कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया। टेक कंपनी ने इस मामले में पूर्व CEO और HR (कैबोट) के बीच अफेयर की जांच भी शुरू कर दी है। कंपनी ने 19 जुलाई को अपने X हैंडल पर यह अपडेट शेयर किया है।
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) चल रहा था। कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन अपनी परफॉरमेंस दे रहे थे। तभी कैमरा वहां मौजूद एंडी बायरन की तरफ घूम गया। इस दौरान बायरन ने क्रिस्टिन कैबोट को अपनी बांहों में भरा हुआ था और वह कॉन्सर्ट एन्जॉय कर रहे थे। कैमरा उनकी तरफ घूमते ही दोनों असहज हो गए। कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने इस दोनों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अरे, इन दोनों को देखो। या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं। इस पर वहां मौजूद दर्शक हंसने लगते हैं। कैमरा देखते ही बायरन और कैबोट मुंह छुपाने लगते हैं और वहां से दूर हट जाते हैं।
एस्ट्रोनॉमर क्या है और यह क्या करती है? एस्ट्रोनॉमर एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह अपाचे एयरफ्लो पर बेस्ड एक डेटा ऑर्केस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म है। कंपनी संस्थानों को डेटा प्रोसेसिंग, वर्कफ्लो मैनेजमेंट और डेटा एनालिटिक्स का काम करने में मदद करती है। डेटा प्रोसेसिंग और एनालिटिक्स- यह कंपनी डेटा पाइपलाइन को डिजाइन, मैनेज और स्केल करने में मदद करती है, जिससे डेटा प्रोसेसिंग तेज और सटीक होती है। यह डेटा की मदद से फैसले लेने में मदद करती है।
एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट कौन हैं? एंडी बायरन जुलाई 2023 से सिनसिनाटी अमेरिका स्थित टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं। यह कंपनी डेटा ऑर्केस्ट्रेशन टूल्स में एक्सपर्ट है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.3 बिलियन डॉलर (₹11,204 करोड़) से ज्यादा है।
बायरन ने पहले लेसवर्क (2019-2022) में प्रेसिडेंट और साइबररीजन (2017-2019) में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर के तौर पर काम किया है। उनकी शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और वे न्यूयॉर्क में अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं।
क्रिस्टिन कैबोट नवंबर 2024 में एस्ट्रोनॉमर में चीफ पीपल ऑफिसर के रूप में शामिल हुई थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘असली जादू तब होता है जब लोग और बिजनेस स्ट्रैटेजी एक साथ हों।