Rajasthan Rainfall: राजस्थान में मानसून सक्रिय: सीकर, कोटा, झुंझुनूं समेत कई जिलों में बारिश, 27 जिलों में अलर्ट जारी
सीकर, कोटा, झुंझुनूं समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। सीकर के श्रीमाधोपुर में शहर के पुराने बस स्टैंड के पास दुकानों में पानी घुस गया। झुंझुनूं के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानों में भी पानी भर गया।

कोटा में भी तेज बारिश हुई। सवाई माधोपुर में अच्छी बारिश होने से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व स्थित अमरेश्वर महादेव का झरना तेजी से बह रहा है। इधर, बीसलपुर बांध का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 1 सेंटीमीटर बढ़कर 313.90 आरएल मीटर हो गया है।
झुंझुनूं में दुकानों में आया बारिश का पानी
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह 6 बजे से बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहा। इससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। तेज बारिश के कारण गांधी चौक, बागर, पुरानी तहसील रोड, कोर्ट रोड, पुलिस थाने के सामने, गोशाला रोड, झुंझुनूं रोड, स्टेशन रोड, सूरजगढ़ रोड पर जलभराव होने से वाहन चालकों-राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को नुकसान हुआ।