Amit Shah Jaipur Visit Schedule Update: 17 जुलाई को जयपुर आएंगे अमित शाह: करेंगे सहकार सम्मेलन का उद्घाटन
केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा तय हो गया है। शाह 17 जुलाई को जयपुर आएंगे। वे जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। केन्द्र ने राज्यों को सहकारिता में 54 टास्क दिए हैं। इसी के तहत प्रदेश में सहकार सम्मेलन आयोजित हो रहा है।

अमित शाह बतौर सहकारिता मंत्री सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर दिल्ली में 29 मई को सीएम भजनलाल शर्मा ने अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें सहकार सम्मेलन में आमंत्रित किया था, साथ ही प्रदेश में पैक्स के कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान से जुड़े विषयों की जानकारी दी थी।
17 जुलाई को आएंगे अमित शाह
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकारों को 50 से ज्यादा टास्क दिए गए हैं जिन्हें हर हाल में इस वर्ष पूरे करने हैं। केंद्र द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करने के लिए अलग अलग राज्यों में सहकार सम्मेलनों का आयोजन भी किया जाता रहा है। 17 जुलाई से एक बड़ा सम्मेलन राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने वाला है। इस सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए अमित शाह जयपुर आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्री भी हैं। ऐसे में उन्हें सम्मेलन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है।
सहकार के अभियानों को बढ़ाएंगे आगे
सहकार सेवाओं के विस्तार के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियान की प्रगति रिपोर्ट राज्य सरकारों को पेश करनी है। प्रदेश में पैक्स के कंप्यूटराइजेशन, म्हारो खातो म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब दिल्ली दौरे पर गए। तब उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया था। गौरतलब है कि करीब तीन महीने पहले भी अमित शाह जयपुर दौरे पर आए थे। अब फिर से उनका जयपुर दौरा तय हुआ है।