Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून का कहर: औसत से 135% अधिक बारिश, 26 जिलों में अलर्ट: जयपुर समेत 16 जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी
राजस्थान में मॉनसून का दूसरा दौर जारी है, जिसमें औसत से 135% अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें से 16 जिलों में अति भारी बारिश की आशंका है, जिसमें जयपुर भी शामिल है।

मॉनसून के दूसरे सीजन की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक इस सीजन की औसत बारिश से 135 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। आगामी कुछ दिनों तक बारिश का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है। आज शनिवार 5 जुलाई को प्रदेश के 26 जिलों (पुराने 33 जिलों के हिसाब से) में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनमें से 16 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है। भारी से अति भारी बारिश वाले जिलों में राजधानी जयपुर का नाम भी शामिल है।
शुक्रवार को प्रदेशभर में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हुई। जालोर, जैसलमेर, सीकर, वनस्थली, पाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण पूर्वी हिस्सों में जहां लोगों को गर्मी से राहत रही। वहीं पश्चिमी जिलों में धूप निकलने से गर्मी और उमस फिर बढ़ गई। हालांकि शुक्रवार को जयपुर में दोपहर तक उमस रही। इसके बाद घटाएं छाने के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। दिनभर लोेग उमस से परेशान रहे। बीते 24 घंटे में जयपुर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्यियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
औसत से 135 प्रतिशत ज्यादा बारिश
बारिश के इस सीजन में चार जून तक प्रदेश में औसत से 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस अवधि तक औसत बारिश 66.3 एमएम होती है जबकि इस बार अब तक 155.8 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश की रफ्तार भी तेज है और आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस बार सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश होने जा रही है। ऐसे में इस बार का मॉनसून किसानों को बड़ी सौगात देकर जाने वाला है।
अगले 3 घंटे में यहां होगी भारी बारिश
आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी