Rajasthan Weather Update:राजस्थान में मौसम का कहर: 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात
प्रदेश के अधिकांश भागों में अगले 4 से 5 दिन तक बारिश की गतिविधियों में तेजी आने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को भारी वर्षा हुई। अलवर व धौलपुर में अति भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए। धौलपुर में 158 एमएम बारिश हुई। भरतपुर में तो भारी बारिश के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के जनसुनवाई केंद्र में ही पानी भर गया।
वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके प्रभाव से 7 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। दक्षिणी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी इस दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, पाली, अजमेर आदि जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज सतही हवाएं चलेंगी। जिनकी स्पीड 40-5- किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। आकाशीय बिजली को लेकर भी लोगों को चेताया गया है। वहीं, जयपुर, चूरू, सीकर, बारां, नागौर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, मेघगर्जन और झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद तथा उदयपुर में अति भारी वर्षा और अजमेर में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके अलावा मानसून ट्रफ भी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढ़कर राजस्थान के नजदीक पहुंच गया है। इन सभी सिस्टम के कारण राजस्थान में अगले 3-4 दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है।