Telangana Fire Accident: तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट: 10 मजदूरों की मौत, 20 घायल
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की केमिकल फैक्ट्री के एक रिएक्टर में विस्फोट में 10 मजदूरों की मौत हो गई है। 15 से 20 लोग जख्मी हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी कई लोगों के फंसे होने की खबर है।

हादसा पाशमिलारम स्थित सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में सुबह 7 बजे हुआ। विस्फोट के बाद मजदूर फैक्ट्री से बाहर भागते दिखे। अभी विस्फोट की वजह सामने नहीं आई है। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भयंकर हादसा हुआ।
यहां स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के रिएक्टर में धमाका हुआ। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया। हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 20 मजदूर घायल हो गए हैं
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। मौके पर 108 एंबुलेंस और चिकित्सा कर्मी भी पहुंच चुके हैं। घायलों को टनचेरु के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं गंभीर घायलों को हैदराबाद रेफर किया गया है।
हादसे के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई. मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में 10 पांच मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाना शुरू कर दिया है.
फैक्ट्री में 100 से अधिक मजदूर करते हैं काम
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कंपनी दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पाउडर तैयार करती है। यहां विभिन्न राज्यों से आए 100 से अधिक मजदूर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
खबर अपडेट हो रही है……………