Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून सक्रिय: 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वी जिलों में जलभराव की आशंका
राजस्थान में मानसून सक्रिय होने से भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई। आज यहां बारिश की संभावना है।

जून में राजस्थान में अब तक 66.58 मिमी बारिश हुई है। 23-24 जून को कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के ऊपर एक लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों की तरफ सिस्टम बढ़ रहा है।
मौसम विभग ने राजस्थान के अधिकतर जिलों में 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं 23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। वहीं, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
जयपुर सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने टोंक और बूंदी जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसके अलावा बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली, अजमेर, नागौर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 15 अन्य जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
5 दिन में उम्मीद से ज्यादा बारिश
लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने जून अंत तक जितनी बारिश होने का अनुमान लगाया था। उतनी बारिश सिर्फ पांच दिन में ही हो गई। यानी जून महीने का कोटा पूरा हो चुका है। मौसम विभाग ने 30 जून तक सामान्य बारिश 53.07 एमएम होने का अनुमान लगाया था जबकि अब तक औसत बारिश 66.58 एमएम हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगर तेज बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो जुलाई का कोटा भी इसी महीने पूरा हो सकता है।