Jaipue News: 11 से 13 जुलाई तक अलंकारा रिसॉर्ट में होगा राजस्थान का सबसे बड़ा फैशन शो, ‘रुखमन’ और ‘दीवा’ कलेक्शन की पहली झलक
जयपुर, 22 जून: राजधानी जयपुर के फैशन प्रेमियों के लिए एक रंगारंग आयोजन का पूर्वाभास रविवार को मिला, जब अलंकारा रिसोर्ट एंड होटल्स में होने वाले जयपुर कॉट्योर शो 2024 का सेकंड लुक क्लब अरमानी, टोंक रोड पर लॉन्च किया गया।

जैसे ही मॉडल्स ने डिज़ाइनर परिधान पहनकर रैंप वॉक किया, माहौल उत्सवी रंगों में रंग गया। इस खास मौके पर फैशन, संस्कृति और आधुनिकता का बेहतरीन संगम देखने को मिला।
राजस्थान का सबसे बड़ा फैशन शो
शो के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि यह राजस्थान का सबसे बड़ा फैशन शो होगा, जिसका आयोजन 11, 12 और 13 जुलाई को अलंकारा रिसॉर्ट एंड होटल्स में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में करीब 60 मेल और फीमेल मॉडल्स रैंप पर देशभर के सेलिब्रिटी डिजाइनर्स के कलेक्शन को शोकेस करेंगे।

संस्कृति और फैशन का अनोखा संगम
गौरव गौड़ ने बताया, “हमारा उद्देश्य पारंपरिक संस्कृति और आधुनिक फैशन को एक ही मंच पर लाकर राजस्थान की फैशन इंडस्ट्री को नई पहचान देना है। इस बार की थीम देसी और ग्लोबल फैशन के मेल पर आधारित है, जिससे शाही और ग्लैमरस दोनों लुक्स सामने आएंगे।”
मौके पर मौजूद रहे फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज
लुक लॉन्च के अवसर पर शो डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी, पीएन डूडी, चंद्रशेखर चौधरी, अलंकारा रिसॉर्ट के डायरेक्टर मनोज मालानी और फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में आयोजकों ने बताया कि इस सीज़न को पहले से अधिक भव्य और ट्रेंडसेटर बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है।
दो खास डिज़ाइनर कलेक्शन पेश किए गए
रुखमन – जोधपुर के डिज़ाइनर दशरथ सिंह सोडा का यह कलेक्शन राजस्थानी रॉयल अंदाज़ को दर्शाता है। इसमें पारंपरिक लहरिया, बंधेज और भारी कढ़ाई वाले परिधान शामिल हैं।
दीवा – ड्रेस बाय मोनिका अडवाणी – डिज़ाइनर मोनिका अडवाणी का यह कलेक्शन आधुनिकता और ग्लैमर का प्रतीक है, जिसमें रेड कार्पेट लुक वाले ट्रेंडी आउटफिट्स की झलक देखने को मिली।
फैशन का नया चेहरा बनेगा जयपुर शो
गौरव गौड़ ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया, भव्य और दिल छू लेने वाला पेश किया जाएगा। “जयपुर कॉट्योर शो सिर्फ फैशन का आयोजन नहीं, बल्कि राजस्थान की आत्मा और आधुनिकता का मिलन है,” उन्होंने कहा। इस शानदार लॉन्च इवेंट ने आगामी जुलाई में होने वाले मेगा फैशन शो के लिए उत्साह और उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है।