Assembly Election Bypolls 2025 Voting: पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग: दोपहर तक केरल में सबसे ज्यादा मतदान
देश के 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। गुजरात (2), केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब इन चारों राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव का रिजल्ट 23 जून को सामने आएगा।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि राज्य सरकार ने मतदान के लिए दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 294 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से वोट डाले जाएंगे।
किन 5 सीटों पर उपचुनाव
गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. यहां की कडी और विसावदर सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। कडी सीट पर विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं। वहीं, विसावदर सीट पर भी भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे की वजह से उपुचनाव कराया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। टीएमसी ने महिला और अल्पसंख्यक मतदाताओं को एकजुट करने के लिए नसीरुद्दीन की बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने स्थानीय नेता आशीष घोष को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन ने काबिल उद्दीन शेख पर दांव लगाया है। इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जहां टीएमसी अपनी सत्तारूढ़ स्थिति को मजबूत करने की कोशिश में है।
केरल की नीलांबुर सीट पर पी.वी. अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। यह सीट वाम मोर्चे के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, और यहां भी प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
दोपहर 1 बजे तक केरल की नीलांबुर सीट पर सबसे ज्यादा 46.73% वोटिंग हुई। पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर सबसे कम 33.42% मतदान हुआ