Air India Controversy: बाली के लिए उड़ान भरते ही ज्वालामुखी का अलर्ट: एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली लौटी
दिल्ली से बाली घूमने जा रहे लोगों के अरमानों पर तब पानी फिर गया, जब उनकी फ्लाइट बीच रास्ते से ही लौटा दी गई। इतना ही नहीं वहां गांव के गांव खाली कराए जाने लगे, आखिर इसकी वजह क्या है?

दरअसल, इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी मंगलवार को फट गया। धमाका इतना तेज था कि आस-पास के कई क्षेत्रों में लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस विस्फोट के वजह से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी रद्द कर दी गई।
जहां से भरी उड़ान, वहीं आई वापस
एयर इंडिया ने कहा कि 18 जून को दिल्ली से बाली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2145 को ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से वापस अपने गंतव्य लौटने की सलाह दी गई थी। यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया था। एयर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गई और सभी यात्रियों को उतार दिया गया है।
इधर, हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट को आज सुबह ईमेल में बम रखने की धमकी मिली। बेगमपेट ACP ने बताया कि जांच के लिए बम स्क्वॉड को बुलाया गया है और एयरपोर्ट के हर हिस्से की अच्छे से तलाशी ली जा रही है। अभी तक कोई बम नहीं मिला है। सभी लोग सुरक्षित हैं और एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
मंगलवार को एअर इंडिया की 7 फ्लाइट रद्द हुईं
इससे पहले मंगलवार को एअर इंडिया की 7 इंटरनेशनल फ्लाइट रद्द की गई थीं। इनमें अहमदाबाद-लंदन, दिल्ली-पेरिस, दिल्ली-वियना, लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन और सैन फ्रांसिस्को-मुंबई फ्लाइट शामिल रहीं।