Kotpulti News: फतेह सिंह मीणा के ठिकानों पर ACB का छापा: फार्म हाउस और फ्लैट समेत करोड़ों की संपत्ति जब्त
जयपुर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा पावटा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

एसीबी ने मंगलवार को मीणा के राज्यभर में फैले लगभग एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। एसीबी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फतेह सिंह मीणा ने अपनी वैध आय से 273 प्रतिशत अधिक संपत्तियां अर्जित की हैं।
फतेह सिंह ने कितनी अर्जित की संपत्ति
- एक करोड़ 30 लाख रुपए के दो लग्जरी फ्लैट
- नीमकाथाना में 1.05 हेक्टेयर कृषि भूमि
- अलवर के रघुनाथसर में करीब 15 बीघा जमीन
- राजधानी जयपुर में फॉर्म हाउस डेवेलप कर करीब 80 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति
- एसीबी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्ता सूचना और सतर्कता रिपोर्ट के आधार पर की गई
कई जिलों में एक साथ कार्रवाई
एसीबी ने जयपुर और पावटा के अलावा शाहपुरा, कोटपुतली, थानागाजी और विराटनगर सहित कई जिलों में फतेह सिंह मीणा के ठिकानों पर छापेमारी की है। कार्रवाई केवल मीणा तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि उनके करीबी प्रमोद कुमार वर्मा के कोटपुतली स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी एसीबी की टीम ने छापा मारा।
एसीबी की टीमें अलवर जिले के इंडौक गांव और गढ़बसई (थानागाजी) तक भी पहुंची हैं, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज, जमीन की रसीदें और नगद राशि बरामद की गई है।
सरकारी राशि में भारी गड़बड़ी के सुराग
मामले की जांच कर रहे एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश चौधरी ने बताया कि मीणा ने विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों में कार्यरत रहते हुए सरकारी राशि के दुरुपयोग और वित्तीय गड़बड़ियों को अंजाम दिया है। पावटा नगरपालिका में उनके कार्यकाल के दौरान निर्माण कार्यों और खरीद प्रक्रियाओं पर भी अब सवाल उठ रहे हैं।
एसीबी जुटा रही दस्तावेज
ईओ फतेह सिंह मीणा के जयपुर में जगतपुरा स्थित फ्लैट, थानागाजी स्थित निवास, गढ़ बसई स्थित फॉर्म हाउस पर एसीबी की छापेमारी जारी है। फतेह सिंह के करीबी प्रमोद कुमार के कोटपूतली स्थित निवास, नजदीकी व्यक्ति कैलाश गुर्जर के शाहपुरा स्थित निवास, ईओ के पावटा की त्रिवेणी सिटी स्थित किराए के मकान, पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका में ईओ के दफ्तर पर भी छापेमारी जारी है। नगर पालिका पावटा, विराटनगर, उप पंजीयक कार्यालय और थानागाजी से भी एसीबी की टीमें दस्तावेज जुटा रही हैं।
Ever stop to think how much you’re spending on marked-up CPMs for Connected TV ads?
If you’re using “premium” audience segments without verifying who you’re actually reaching, that money is likely feeding someone else’s family.
No pressure. Here’s the site if you’re open to see a revolutionary vision for digital advertising
topshelfaudience.com using real-time Intent data from an Integration in our platform to Lotame.com. You can reach me at marketing@mrmarketingres.com or 843-720-7301. And if this isn’t a fit please feel free to email me and I’ll be sure not to reach out again. Thanks!