Kedarnath Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद पायलट राजवीर सिंह का अंतिम संस्कार: पत्नी ने वर्दी में दी अंतिम विदाई
हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान का आज जयपुर के चांदपोल मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजवीर की पत्नी आर्मी में हैं और चार महीने पहले ही वे जुड़वां बच्चों के पिता बने थे।

केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार आज सवेरे चांदपोल मोक्षधाम में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। जयपुर निवासी राजवीर पूर्व में आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके थे और हाल ही में एक निजी एविएशन कंपनी से जुड़कर पायलट के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
आर्मी की वर्दी में आंखों से छलक रहे दर्द भरे आंसूं
राजवीर सिंह चौहान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर सेवारत रहे थे। उनकी पत्नी दीपिका चौहान भी लेफ्टिनेंट कर्नल रहीं। जब राजवीर का पार्थिव शरीर जयपुर लाया गया, तो दीपिका ने आर्मी की वर्दी में अपने पति के अंतिम दर्शन किए। यह दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। दीपिका अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़ीं। उनके माता-पिता और भाई भी इस अपूरणीय क्षति से टूट गए। चार महीने पहले ही राजवीर दो जुड़वां बच्चों के पिता बने थे, लेकिन इस हादसे ने उन मासूमों के सिर से पिता का साया छीन लिया।
14 साल तक सेना में सेवा, फिर बने हेलीकॉप्टर पायलट
राजवीर सिंह चौहान ने 14 साल तक भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में देश की सेवा की। कई महत्वपूर्ण ऑपरेशनों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने एक निजी एविएशन कंपनी में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में काम शुरू किया। अपनी नेतृत्व क्षमता के कारण वे अन्य पायलटों को लीड करते थे। जिस दिन हादसा हुआ, उस दिन भी चार हेलीकॉप्टरों के समूह में राजवीर का हेलीकॉप्टर सबसे आगे था। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज को गहरा आघात पहुंचाया। राजवीर सिंह चौहान का यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पूरा जयपुर इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।
25 जून को छुट्टी पर घर आने वाले थे राजवीर
राजवीर के पिता ने कहा कि पोते के जन्म की खुशी मनाने के लिए हमने जगह बुक कर ली थी। मेहमानों की सूची फाइनल कर ली थी। राजवीर को 25 जून को छुट्टी पर घर आना था। लेकिन इससे पहले ही सब कुछ खत्म हो गया। राजवीर को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि देने राजस्थान सरकार में मंत्री कर्नल राजयवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुंचे। राठौड़ ने राजवीर चौहान की पार्थिव देह पर श्रद्धाजंलि अर्पित की और परिजनों ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।