SMS Stadium Received Bomb Threat: सवाई मानसिंह स्टेडियम को फिर बम से उड़ाने की धमकी: सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को राजस्थान खेल परिषद के ईमेल पर एक संदिग्ध मेल आया, जिसमें लिखा गया था—“ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।

ईमेल मिलते ही परिषद के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्टेडियम को खाली कराकर पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। फिलहाल स्टेडियम या आसपास के क्षेत्र में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है और साइबर टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
8 मई को भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले 8 मई को भी सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था। खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के पवन के अनुसार, सुबह 9:13 पर ईमेल आया था जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए धमकी दी गई थी। उस समय भी स्टेडियम की तलाशी ली गई थी। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।