Kangana Ranaut Arrived on Jaipur Tour: जयपुर दौरे पर पहुंचीं कंगना रनोट: रामबाग पैलेस में बिताए यादगार पल, पाकिस्तान-चीन पर कसा तंज
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनोट 10 और 11 मई को जयपुर दौरे पर रहीं। वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर के ऐतिहासिक रामबाग पैलेस में रुकीं। इस दौरान कंगना ने अपने पल सोशल मीडिया पर साझा किए, जो काफी चर्चा में हैं।

कंगना ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे रामबाग पैलेस के खूबसूरत बगीचे में मोर के साथ झूमती नजर आ रही हैं। खुले हाथों से नाचती कंगना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं, एक अन्य वीडियो में वे आम के पेड़ के नीचे खड़ी होकर उछल-उछलकर कैरियां तोड़ती दिखाई दीं। इस वीडियो के साथ कंगना ने लिखा, “जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है, वह है जिंदगी। आशा है कि हम सिर्फ जीवित ही नहीं, बल्कि जीवंत और जिंदादिल भी बने रहें।
जयपुर को बताया लकी
10 मई की रात कंगना ने रामबाग पैलेस में एंटरप्रेन्योर ऑर्गेनाइजेशन जयपुर द्वारा आयोजित एक टॉक शो में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा,
“जयपुर मेरे लिए बहुत लकी है। यहां आई और थोड़ी देर आराम करके उठी तो पता चला कि पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं। यह बेहद खास है।
पाकिस्तान और चीन पर किया व्यंग्य
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,“यह फेस भारत की पाकिस्तान और चीन पर जीत के बाद का है।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अमेरिका और चीन के व्यापारिक रिश्तों को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने लिखा,
“भारी अमेरिकी टैरिफ के बाद चीन के सभी व्यापारिक ब्रांड भारत में शिफ्ट होने की उम्मीद है। हमने न केवल पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि चीन की नापाक योजनाओं को भी तोड़कर रख दिया। सभी को बधाई। जय हिंद।”
कंगना का यह दौरा राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं का केंद्र बना रहा। सोशल मीडिया पर उनके बयान और पोस्ट्स को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।
https://x.com/news21national/status/1921803590085066828