Jaipur News: चांदपोल गेट स्थित जनाना अस्पताल में “अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस” का आयोजन: माताओं को निःशुल्क “वात्सल्य कवच” किए वितरित
जयपुर 11 मई: रविवार को चांदपोल गेट स्थित जनाना अस्पताल के सेमीनार हॉल में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन का संचालन जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में किया गया।

जिसमें चिकित्सा विभाग जयपुर ने माताओं को निःशुल्क वात्सल्य कवच वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य रहे।
इस अवसर पर “मातृत्व की सुंदरता” थीम के तहत बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने माताओं को वात्सल्य कवच का वितरण करते हुए कहा कि भारत में माताओं को हमेशा आदर और सम्मान दिया जाता है। उन्होंने राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि वात्सल्य कवच नारी की गरिमा और सम्मान को बढ़ावा देगा।
वात्सल्य कवच माताओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपने शिशु को सहजता से स्तनपान कराने में मदद करता है, जिससे माताओं को सशक्त बनाने और स्तनपान को बढ़ावा देने का उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. शिव सिंह बराला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि शेखावत, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल, विष्णु मेहता और ऐ ज़ेड इनोवेश के अयाज शेख समेत अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।