24th Kshatriya Pratibha Samman Ceremony: अजमेर में 24वां क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं मुख्य अतिथि
अजमेर क्षत्रिय विकास एवं शोध संस्थान की ओर से आज अजमेर में 24वें ‘क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर शिक्षा, खेल और अन्य विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की 144 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें से 95 महिलाएं थीं। यह कार्यक्रम मां और सिंदूर को समर्पित था, जिसमें मातृशक्ति के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिण्डर, श्री दलपत सिंह कणिजा, डॉ. विक्रांत सिंह तोमर और संस्था अध्यक्ष अजय सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, युवा और महिलाएं उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज से जो कुछ हमें मिलता है, एक पद पर पहुंचने के बाद उसे लौटाना हमारा कर्तव्य बन जाता है। उन्होंने बेटियों को समान अवसर देने की बात करते हुए कहा कि समाज को नजरिया बदलने की जरूरत है, तभी समग्र प्रगति संभव है।

उन्होंने देश की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सशक्त छवि को रेखांकित किया और कहा कि भारत आज पीछे हटने वाला नहीं है। उन्होंने अपने सैन्य परिवार की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि सेवा की भावना उन्हें विरासत में मिली है, जिसे वे राजनीति के माध्यम से आगे बढ़ा रही हैं।
दिया कुमारी ने कहा कि यदि हम ‘5 साल कांग्रेस, 5 साल भाजपा’ जैसी धारणा को बदल सकें, तो सरकार और समाज मिलकर विकास की नई दिशा तय कर सकते हैं। इस सम्मान समारोह ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश भी दिया।