IPL 2025: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में जड़ा शतक: IPL में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बने
जयपुर में सोमवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाकर IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दर्शकों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। साउथ स्टैंड में मौजूद लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। कई दर्शकों ने हाथों में पोस्टर भी उठाए जिन पर सेना के समर्थन और पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जताई गई थी।
दर्शकों ने आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी। शाम ढलने के बावजूद स्टेडियम में मौजूद लोगों का उत्साह बना रहा। रात 7:45 बजे तक गेट W1 से W3 तक दर्शकों की लंबी कतारें देखी गईं।
इससे पहले स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ से बैटिंग टिप्स लेते हुए नजर आए थे। वहीं गुजरात के बल्लेबाज जोस बटलर नेट्स में बॉलर्स को टिप्स देते हुए दिखे थे।
मैच की देखे तस्वीरें……………