Jaipur News: जयपुर में एसडीपीआई का कैंडल मार्च: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे जाने वाले लोगों के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने जयपुर में कैंडल हाथ में लिए सड़कों पर उतरी और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

एसडीपीआई के जयपुर जिला अध्यक्ष जनाब जफर अहमद साहब ने कहा कि आतंकियों को जल्द पकड़ कर सज़ा दी जाए और इस आतंकवाद को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाए क्योंकि कुछ राजनीति वाले लोग इस आतंकी हमले को हिंदू मुस्लिम बना कर भारतीय हिंदू भाइयों को भारतीय मुस्लिम भाइयों के खिलाफ भड़का रहे हैं तो उन लोगों की बातों में नहीं आए वो इस हमले की आड़ में हिंदू मुस्लिम को एक दूसरे का दुश्मन बनाने में जुटे हैं।
जिला अध्यक्ष जनाब जफर अहमद साहब ने हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य (संजय शर्मा) को उसका काम याद दिलाया, कहा कि जो जिम्मेदारी एक विधायक की होती हैं उसे निभाए और आतंकी हमले को मुसलानों से जोड़ने की नाकाम कोशिश नहीं करे।
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता जिस तरह 1 साल पहले जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में 3 मुसलमानों को नाम पूछ कर चेतन कुमार ने गोली मार कर हत्या करदी थी उस चेतन कुमार को किसी भी मुसलमान ने हिंदू धर्म से नहीं जोड़ा, इस ही तरह पहलगाम में आतंक मचाने वाले आतंकियों को इस्लाम मज़हब से न जोड़िए। और कश्मीर में हिंदू पर्यटकों की हिफाज़त कश्मीरी मुसलमानों ने करी।
हिंदू पर्यटकों की हिफाज़त के लिए कश्मीरी मुसलमानों ने खुदके सीने आगे किए और उनकी जाने बचाई। एक कश्मीरी नौजवान मुस्लिम लड़के सैयद हुसैन शाह ने हिंदू पर्यटकों की हिफाज़त इस तरह करी कि उसने आतंकी के हाथ से राइफल छीनी तो आतंकी ने उसे गोली मार दी आज वो कश्मीरी मुस्लिम लड़का भी हमारे बीच मौजूद नहीं हैं वो अपने हिंदू भाइयों बहनों की जान बचाने में खुद शहीद हो गया।
हम देख रहे हैं कि किस तरह हिंदू पर्यटकों ने पहलगाम के मुसलमानों की तारीफ करी कि उन्होंने किस तरह हिंदू भाइयों बहनों की जान माल की हिफाज़त करी लेकिन गोदी मीडिया इसे नहीं दिखा रही बल्कि वो तो इसे हिंदू मुस्लिम से जोड़ना चाह रही हैं। एसडीपीआई के जयपुर जिला अध्यक्ष जनाब जफर अहमद साहब ने ये पैगाम दिया कि हमें इस आतंकी हमले को बिल्कुल भी किसी धर्म से नहीं जोड़ना हैं और आतंकियों को गिरफ्तार करके जल्द सज़ा दी जाए।