Bhamashah Of Bangalore Adopted 36 Girls’ Schools Sirohi: बेंगलुरु में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का भव्य स्वागत: भामाशाह रमेश पी शाह ने सिरोही की 36 बालिका विद्यालयों को लिया गोद
बेंगलुरु राजस्थान के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के दक्षिण भारत दौरे के दौरान बेंगलुरु में प्रवासी राजस्थानियों ने उनका बेंगलुरु क्लब में भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर सिरोही जिले के कालन्द्री निवासी और बेंगलुरु के प्रसिद्ध उद्योगपति व भामाशाह रमेश पी शाह, संस्थापक आर.के. ट्रस्ट, ने सिरोही जिले की 36 बालिका विद्यालयों को गोद लेने की घोषणा कर शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मंत्री दिलावर ने शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों और सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार अब भामाशाहों के सुझावों और रुचिपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देगी तथा शिक्षा के विकास में उनकी भागीदारी को सम्मान प्रदान करेगी।
इस अवसर पर रमेश पी शाह ने यह भी बताया कि उन्होंने कालन्द्री में 6 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कराया है, और अब वे वहां एक मॉडल स्कूल विकसित करना चाहते हैं जहाँ बालिकाएं केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और रोजगार के लिए भी तैयार हों।
शिक्षा मंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने मूल क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। इससे पूर्व उन्होंने चेन्नई में भी राजस्थान के प्रवासियों से मुलाकात कर सहयोग की अपील की थी, जिसे प्रवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया।