Rajasthan News BJP: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कांग्रेस पर पलटवार: कहा– डोटासरा पहले अपनी पार्टी संभालें
पाली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा को पहले अपनी पार्टी संभालनी चाहिए।
राठौड़ ने कहा– “मेरी पार्टी का मैं सत्यानाश कर रहा हूं या कुछ और कर रहा हूं, यह मेरी चिंता है। डोटासरा इसकी चिंता क्यों कर रहे हैं?
राठौड़ ने आगे कहा, “डोटासरा को समझना चाहिए कि दूसरे के घर में ताक-झांक करना अच्छी आदत नहीं होती। उन्हें पहले अपना घर संभालना चाहिए। रही बात नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की, तो वे भी अपनी पार्टी और नेताओं की सोचें। भाजपा के बारे में सोचने के लिए हम हैं।
पाली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कांग्रेस पर निशाना
रविवार को मदन राठौड़ ने पाली स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा।
डोटासरा के पुराने बयान को लेकर नाराज़गी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा था कि वे कभी किसी को “छूटा सांड” कहते हैं तो कभी महिलाओं को “एक्सपोर्ट क्वालिटी” बता देते हैं। डोटासरा ने कहा था कि राठौड़ को ऐसे बयानों के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी थी कि “अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे भाजपा का राजस्थान में सत्यानाश कर देंगे।
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया–राहुल पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत में मदन राठौड़ ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा– “सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस शासनकाल में मामला दर्ज हुआ था। आज वे जमानत पर हैं लेकिन आगे चलकर उन्हें जेल जाना होगा।
राठौड़ ने कहा- वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन मुसलमानों के हित में है। इससे गरीब तबके के मुसलमानों को फायदा होगा। भाजपा को वक्फ बोर्ड की संपत्ति नहीं चाहिए। वक्फ की संपत्ति से जितनी आय होनी चाहिए, उससे काफी कम बताई जा रही है।
उन्होंने कहा- यह कानून ठीक बना है। मैनेजमेंट में कोई गैर मुस्लिम नहीं है। हालांकि मैनेजमेंट में कोई लापरवाही होती है, तो उसकी निगरानी के लिए दो गैर मुस्लिमों को लिया गया है। पता नहीं, उनको क्यों डर लगता है। कोई विवादित मैटर होता है तो पहले उनके स्तर पर ही सुनवाई होती थी। अब इसमें संशोधन होने के बाद सुनवाई कोर्ट में होगी।