Bhajan lal sharma visit to Sikar: सीएम भजनलाल शर्मा का सीकर दौरे में सुरक्षा की चूक !: NSUI कार्यकर्ता ने दिखाए काले झंडे, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार से शेखावाटी क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले ही दिन सीकर में दो अप्रत्याशित घटनाएं सामने आईं। जिसने सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

पहली घटना में मुख्यमंत्री के काफिले के सामने एक युवक आ गया और उन्हें काले झंडे दिखाए। जानकारी के अनुसार, NSUI कार्यकर्ता सीकर संभाग की पुनर्बहाली, नीमकाथाना को जिला घोषित करने सहित कई मांगों को लेकर विरोध कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक अचानक सीएम की गाड़ी के सामने पहुंचा और हाथ में काला झंडा लहराने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे हटाया, लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद देर रात तक पुलिस प्रदर्शनकारियों की तलाश में जुटी रही।
दूसरी बड़ी घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री के काफिले में अचानक एक बेसहारा सांड घुस आया। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और हालात को संभाल लिया। सवाल उठ रहे हैं कि जब मुख्यमंत्री का दौरा पहले से तय था और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे, तो फिर सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?
जनसभाओं में मिला जोरदार स्वागत
हालांकि इन घटनाओं के बावजूद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जनता और कार्यकर्ताओं का भरपूर समर्थन और स्वागत मिला। उन्होंने शनिवार को धोद, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में 8 से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया।
सीकर शहर में धोद चौराहा, विनायक होटल, चमड़िया कॉलेज फतेहपुर समेत कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
शेखावाटी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री को विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेना है, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जनसमस्याएं भी सुनेंगे।