Madan Dilawar will conduct public hearing in Chittorgarh on April 18: शिक्षा व पंचायती राज विभाग की खुली पंचायत: 18 अप्रैल को चित्तौड़ में जनसुनवाई करेंगे मदन दिलावर
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आगामी 18 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में खुली पंचायत नाम से शिक्षा एवं पंचायती राज व संस्कृत शिक्षा विभाग की जनसुनवाई करेंगे।

खुली पंचायत का उद्वेश्य आमजन में शिक्षा संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करना है। साथ ही सरकार को जनता की इन विभागों से संबंधित आवश्यकताओं को समझने में भी सहायता मिलेगी।
सुनवाई सुबह 11 बजे से इस ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य आमजन में शिक्षा विभाग से संबंधित समस्या का समाधान करना है। सरकार को जनता की शिक्षा संबंधित आवश्यकताओं को समझने में सहायता मिलेगी।
जन सुनवाई में आने वाले नागरिकों से विभाग संबंधित उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर पंजीयन करने के लिए 15 से 16 अप्रैल तक गांधीनगर स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक सहायता केन्द्र का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार की व्यवस्था जन सुनवाई स्थल पर भी रहेंगी। जन सुनवाई स्थल पर विभाग के विकास कार्यो की प्रदर्शनी भी लगेगी।