Gujarat Drug Smuggling Case News Update: गुजरात में ICG और ATS की बड़ी कार्रवाई: 1800 करोड़ की 300 किलो ड्रग्स जब्त
गुजरात में इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और राज्य एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने संयुक्त ऑपरेशन में 12-13 अप्रैल की रात एक बड़ी कामयाबी हासिल की।

इस ऑपरेशन में पोरबंदर से लगभग 190 किलोमीटर दूर समुद्र क्षेत्र में 300 किलो संदिग्ध ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जब्त की गई ड्रग्स मेथामफेटामिन (Methamphetamine) होने की आशंका है जिसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है। ATS से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कोस्ट गार्ड ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) की ओर जहाज रवाना किए थे।
अंधेरे में सर्च के दौरान कोस्ट गार्ड की टीम ने एक संदिग्ध बोट को देखा और उसमें सवार लोगों से पहचान बताने को कहा। जवाब देने की बजाय तस्कर घबरा गए और ड्रग्स के पैकेट समुद्र में फेंककर बोट लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार भाग निकले।
कोस्ट गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू बोट की मदद से समुद्र में फेंकी गई ड्रग्स को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल यह खेप जांच के लिए पोरबंदर स्थित ATS टीम को सौंप दी गई है। शुरुआती जांच में इस बोट का पाकिस्तान से कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है।
ड्रग्स तस्करी में गुजरात बनता जा रहा अहम रूट
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में गुजरात के समुद्री क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। अप्रैल 2024 में भी ICG ने पोरबंदर के पास 86 किलो ड्रग्स (करीब 600 करोड़ रुपये मूल्य) जब्त की थी। वहीं फरवरी 2024 में भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3,300 किलो ड्रग्स पकड़ी थी, जिसकी कीमत 1300 से 2000 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई थी।
जो ड्रग्स जब्त किए गए हैं वे संभवत मिथामफेटामिन (methamphetamine) हैं। इसकी जांच ATS द्वारा की जाएगी। कोस्ट गार्ड और ATS के बीच सहयोग पिछले कुछ वर्षों में 13 सफल ऑपरेशनों का हिस्सा रहा है। जो देश के सुरक्षा लक्ष्यों को साकार करने में अहम साबित हो रहा है।
ड्रग्स के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
इस ऑपरेशन से यह एक बार फिर साबित हुआ है कि भारतीय सुरक्षा बल नशे की तस्करी के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। तटरक्षक बल और ATS का यह संयुक्त प्रयास भविष्य में भी ड्रग्स माफिया के खिलाफ कड़ा संदेश देगा।