7th anniversary of Ayushman Bharat: आयुष्मान भारत की 7वीं वर्षगांठ: 14 अप्रैल को जिलेभर में लगेंगे आरोग्य शिविर
जयपुर राजस्थान सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार आगामी 14 अप्रैल को जिलेभर में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

ये शिविर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) के तहत आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना की सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आमजन को निःशुल्क, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
इन गतिविधियों का होगा आयोजन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि शिविर में रोगियों का पंजीकरण किया जाएगा। हाइपरटेंशन, डायबिटीज, टीबी और सिकलसेल जैसे रोगों की स्क्रीनिंग होगी।
नागरिकों के लिए ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ (ABDM) के अंतर्गत ‘आभा आईडी’ बनाई जाएगी। विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आवश्यक दवाइयां और जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। ज़रूरत होने पर टेली-कंसल्टेशन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की परामर्श सेवाएं दी जाएंगी। योग सत्रों का भी आयोजन होगा। ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य यानी मा योजना’ में पंजीकरण किया जाएगा।आमजन और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्टिंग होगी अनिवार्य
सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को निर्देशित किया गया है कि वे शिविरों की रिपोर्टिंग और फोटोग्राफ्स आयुष्मान भारत–आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें।